मध्यप्रदेश में अप्रैल के आखिरी दिनों में भीषण गर्मी का अलर्ट, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत कई शहरों में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच सकता

भोपाल

मध्य प्रदेश में अप्रैल माह में ही भीषण गर्मी का तांडव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कुछ इलाकों का तापमान 44 डिग्री के पार जा पहुंचा है। छतरपुर के खजुराहो और रतलाम जिले का तापमान सबसे अधिक दर्ज हुआ है। वहीं, नर्मदापुरम जिले में स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 40 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के कई जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना जताते हुए लोगों से अपील की है कि, बहुत जरूरी न हो तो घरों से न निकलें।

जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी खजुराहो, पन्ना, सीधी जिलों में तापमान 45 डिग्री तक जाने के आसार है, क्योंकि कल इन जिलों में 43 से 44 डिग्री के बीच तापमान पहुंच गया था, जिससे यहां लोग भीषण गर्मी की वजह से परेशान नजर आए थे. मध्यप्रदेश में अप्रैल के आखिरी दिनों में पड़ रही गर्मी से आने वाले दिनों में तापमान के और बढ़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है.

मध्य प्रदेश के इन जिलों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि बड़वानी, अलीराजपुर, दतिया, शिवपुरी, भिंड, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना, सीधी, ग्वालियर, मुरैना समेत कई जिलों में आज लू चल सकती है, जबकि प्रदेश के दूसरे शहरों में भी तापमान में बढ़ोत्तरी होने से तेज गर्मी रहेगी. बीते 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश में तेज गर्मी का असर दिखा, जहां खजुराहो में पारा 44.4 डिग्री के पास पहुंच गया था. वहीं सीधी में 43, मंडला में 43, नौगांव में 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.

तेज गर्मी की वजह से इंदौर के कई चौराहों पर टेंट लगा दिए गए हैं। ताकि, राहगीरों को राहत मिल सके। वहीं, उज्जैन स्थित श्री महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के पैरों को जलने से बचाने के लिए मेटिंग बिछाई गई है। इधर, बुधवार को प्रदेश के 6 जिलों में लू का अलर्ट है। इनमें निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, सीधी और सिंगरौली जिले शामिल हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य शहरों में भी तेज गर्मी रहेगी।

खजुराहो में पारा 44.4 डिग्री पहुंचा, रतलाम भी गर्म रहा

प्रदेश में मंगलवार को तेज गर्मी का असर देखा गया। छतरपुर के खजुराहो में पारा 44.4 डिग्री रहा, जबकि रतलाम में 44 डिग्री दर्ज किया गया। सीधी में 43.4 डिग्री, मंडला में 43 डिग्री और नौगांव में 43 डिग्री रहा। प्रदेश के 5 बड़े शहरों में भी पारा 2 डिग्री तक बढ़ गया। जबलपुर सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 42 डिग्री रहा। भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौरमें 40.9 डिग्री, ग्वालियर में 41.5 डिग्री और उज्जैन में 41.5 डिग्री दर्ज किया गया।

प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 40 डिग्री के नीचे रहा। बाकी जिलों में इससे अधिक ही दर्ज किया गया। इनमें नर्मदापुरम, दमोह-मलाजखंड में 42.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 42.4 डिग्री, खरगोन, सागर-नरसिंहपुर में 42.2 डिग्री, उमरिया-धार में 42.1 डिग्री, सिवनी, गुना-शिवपुरी में 42 डिग्री, सतना में 41.8 डिग्री, शाजापुर में 41.7 डिग्री, रीवा में 41.6 डिग्री, छिंदवाड़ा में 41.4 डिग्री, रायसेन-बैतूल में 41.2 डिग्री और खंडवा में 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

भोपाल में भी तापमान 41.2 डिग्री तक पहुंच गया था, इंदौर में 40.9, ग्वालियर में 41.5, उज्जैन में 41.5 और सबसे ज्यादा गर्म जबलपुर रहा, जहां तापमान 42 डिग्री को पार कर गया था. उज्जैन में तो बाबा महाकाल मंदिर में जाने के लिए मेटिंग बिछाई गई है, ताकि मंदिर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं के पैरों को जलने से बचाया जा सके. वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ रहे तापमान से दोपहर के वक्त सभी जगह सन्नाटा पसरा दिखता है. भीषण गर्मी के दौर में मौमस विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और गर्मी से बचाव की अपील की है.

6 से 7 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में मौसम साफ हैं, कही कोई लाइन मौजूद नहीं है, जिससे गर्मी का असर बढ़ रहा है, ऐसे में आने वाले 5 से 6 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा और तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी से भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. भीषण गर्मी से बचाव के लिए जरूरत ना पड़ने पर घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है, फिलहाल भीषण गर्मी क वजह से पूरा प्रदेश तप रहा है.  

इन जिलों में दिखा गर्मी का तांडव
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में भी
षण गर्मी का असर देखने को मिला। इनमें छतरपुर जिले के खजुराहो का तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया, रतलाम का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया, सीधी का 43.4 डिग्री, मंडला का 43 डिग्री और नौगांव का 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, नर्मदापुरम, दमोह-मलाजखंड में 42.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 42.4 डिग्री, खरगोन, सागर-नरसिंहपुर में 42.2 डिग्री, उमरिया-धार में 42.1 डिग्री, सिवनी, गुना-शिवपुरी में 42 डिग्री दर्ज किया गया।

यहां भी औसत से अधिक रहा तापमान
वहीं, जबलपुर का तापमान 42 डिग्री, भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौर 40.9 डिग्री, ग्वालियर में 41.5 डिग्री और उज्जैन में 41.5 डिग्री दर्ज किया गया। सतना में 41.8 डिग्री, शाजापुर में 41.7 डिग्री, रीवा में 41.6 डिग्री, छिंदवाड़ा में 41.4 डिग्री, रायसेन-बैतूल में 41.2 डिग्री, खंडवा में 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा। एमपी के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 40 डिग्री के नीचे रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button