HTET 2025: एडमिट कार्ड जारी, 30-31 जुलाई को होगी परीक्षा, समय से पहुंचना जरूरी

चंडीगढ़

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET 2025) के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी कर दिए हैं। इस बार बोर्ड ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की सेंटर कॉपी और कैंडिडेट कॉपी दोनों का कलर प्रिंट आउट अनिवार्य रूप से लाना होगा।

HTET 2025: एग्जाम शेड्यूल

तारीखपरीक्षा स्तरसमयपरीक्षार्थी की संख्यापरीक्षा केंद्रों की संख्या
30 जुलाई 2025Level-3 (PGT)शाम 3:00 से 5:30 बजे1,20,943399
31 जुलाई 2025Level-2 (TGT)सुबह 10:00 से 12:30 बजे2,01,517673
31 जुलाई 2025Level-1 (PRT)शाम 3:00 से 5:30 बजे82,917280

लाखों अभ्यर्थी होंगे शामिल

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा तीनों स्तरों यानी पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी परीक्षा दो दिनों में आयोजित की जाएगी। इस बार राज्य भर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

30 जुलाई को लेवल-3 (PGT) की परीक्षा शाम 3:00 से 5:30 बजे तक होगी, जिसमें 120,943 अभ्यर्थी 399 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। इसके बाद 31 जुलाई को TGT और PRT स्तर की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    परीक्षा केंद्र पर क्या-क्या प्रतिबंधित है?

    HTET परीक्षा में सुरक्षा और अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए कई चीजों पर रोक लगाई गई है:

    • धातु की वस्तुएं जैसे- अंगूठी, झुमके, पेन, हार, ब्रोच आदि
    • मोबाइल, ब्लूटूथ, कैमरा, स्मार्ट वॉच, पेजर, कैलकुलेटर
    • लॉग टेबल, पर्स, प्लास्टिक पाउच, किसी प्रकार के नोट्स या कागज

    महिला अभ्यर्थियों को बिंदी, सिंदूर व मंगलसूत्र पहनने की अनुमति होगी।

    परीक्षा केंद्र पर कब पहुंचें?

    एचटीईटी 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। इसका उद्देश्य यह है कि समय रहते सभी अनिवार्य प्रक्रियाएं जैसे मेटल डिटेक्टर के माध्यम से सुरक्षा जांच, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, अंगूठे के निशान की पहचान और अन्य आवश्यक जांच प्रक्रियाएं बिना किसी देरी के पूरी की जा सकें। निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी, इसलिए समय की पाबंदी अत्यंत आवश्यक है।

    HTET Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
    • होम पेज पर “HTET Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
    • अपनी रजिस्ट्रेशन ID या मोबाइल नंबर व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
    • स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
    • कलर प्रिंट आउट निकालें और सेंटर व कैंडिडेट कॉपी दोनों साथ रखें।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button