CG News: 21 अगस्त से पहले होगा CM साय के मंत्रिमंडल का विस्तार, 18 अगस्त को शपथ ग्रहण

रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा फिर  तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि तीन नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा, जिनमें सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखा जाएगा। दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव, आरंग से गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल के मंत्री बनने की संभावना ज्यादा है। 

सूत्रों के मुताबिक, सीएम साय ने राज्यपाल के साथ गोपनीय चर्चा की, जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार और संभावित मंत्रियों के नामों पर विचार किया। माना जा रहा है कि 21 अगस्त से पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।ये भी चर्चा है कि 18 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. सीएम साय 22 अगस्त को विदेश दौरे पर रवाना होंगे। माना जा रहा है कि इससे पहले वह अपने मंत्रिमंडल विस्तार को अमली जामा पहना देंगे। 

विशेषज्ञों के अनुसार, हरियाणा की तरह छत्तीसगढ़ में भी 14 मंत्रियों का गठन हो सकता है। वर्तमान में मुख्यमंत्री सहित 13 मंत्री हैं। 90 विधायकों के संदर्भ में 15 प्रतिशत के हिसाब से लगभग 13.5 मंत्री बनाए जा सकते हैं। ऐसे में तीन नए सदस्यों को मंत्रिमंडल में शामिल करने का रास्ता साफ दिख रहा है।

दरअसल कल से ये खबरें चल रही है और अनेक एजेंसियों ने जारी कर दी है खबर कि 18 को मंत्री मंडल विस्तार हो सकता है। विधायक राजेश अग्रवाल रात को ही अंबिकापुर से रवाना होकर राजधानी पहुंच गए हैं। इसी बीच राजनयिक सूत्र बताते हैं कि विस्तार तो होना है और हलचल भी तेज है लेकिन कल यानी 18 अगस्त को शपथ ग्रहण नहीं हो रहा है। यह तो टल गया है। हो सकता है कि दो तीन दिन में हो जाए। अगर 21 तक नहीं हुआ तो इस माह फिर टल जाएगा। 

अब मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें इतनी बार चर्चित हो गई है कि एक प्रकार से उसे लेकर लोगों की उत्सुकता ख़त्म हो गई है। अमर अग्रवाल से लेकर अजय चंद्राकर पुरन्दर मिश्रा, होते हुए खबर अब राजेश अग्रवाल के नाम पर आकर टिक गई है। बाकी दो नाम यथावत हर बार रहते हैं, यानी यादव और साहेब तो तय है।.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button