आर्चरी प्रीमियर लीग : पहले सीजन के लिए भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट जारी

नई दिल्ली
आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएआई) ने सोमवार को आर्चरी प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण के लिए भारतीय खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। यह पहला ऐसा टूर्नामेंट होगा, जिसमें दुनिया भर के रिकर्व और कंपाउंड तीरंदाज फ्रेंचाइज़ी शैली में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। इसमें शामिल खिलाड़ियों को विश्व रैंकिंग (टॉप-10, टॉप-20) और हाल ही में हुई एएआई चयन ट्रायल्स के आधार पर चुना गया है।

भारतीय स्टार तीरंदाजों की मौजूदगी
ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं दीपिका कुमारी (विश्व नंबर 3) और धीरज बोम्मादेवर (विश्व नंबर 14) रिकर्व कैटेगरी में खेलेंगे। वहीं कंपाउंड कैटेगरी में विश्व रिकॉर्डधारी जोड़ी — ऋषभ यादव (विश्व नंबर 9) और ज्योति सुरेखा वेन्नम (विश्व नंबर 3) भी हिस्सा लेगी। इनके अलावा विश्व नंबर 10 अभिषेक वर्मा, विश्व नंबर 11 पृथमेश फुगे, विश्व नंबर 16 प्रियांश और विश्व नंबर 17 पर्नीत कौर भी मैदान में उतरेंगे। हालिया चयन ट्रायल्स के आधार पर ओलंपियन तरुणदीप राय (रैंक 4) और अतानु दास (रैंक 5) भी रिकर्व प्रतियोगिता में खेलेंगे। वहीं महिला रिकर्व वर्ग में अंकिता भक्त (रैंक 2) और भजन कौर (रैंक 6) के साथ कई युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।

कंपाउंड कैटेगरी में दमदार लाइनअप
पुरुष कंपाउंड खिलाड़ियों में अमन सैनी (रैंक 1), ओजस प्रवीन देवताले (रैंक 5), साहिल राजेश जाधव (रैंक 6), चिट्टिबोम्मा जिग्नास (रैंक 8) और पुलकित कजला (रैंक 9) खेलेंगे। महिला कंपाउंड खिलाड़ियों में प्रिथिका प्रदीप (रैंक 3), तनीपार्थी चिकीथा (रैंक 4), अवनीत कौर (रैंक 5), सुर्या हमसिनी (रैंक 6), स्वाति दूधवाल (रैंक 7), मधुरा धामनगांवकर (रैंक 8) और प्रांजल राजेंद्र साल्वे (रैंक 9) शामिल हैं। एएआई अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा, “हमें खुशी है कि भारत के सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज पहले सीज़न में हिस्सा ले रहे हैं। उनकी मौजूदगी इस लीग को रोमांचक बनाएगी और खेल को नई पहचान दिलाएगी।” एएआई महासचिव वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, “भारतीय तीरंदाजों की सफलता ही इस लीग की नींव है। हमें विश्वास है कि यह टूर्नामेंट खेल प्रेमियों के लिए यादगार साबित होगा।”

टूर्नामेंट का आयोजन
यह लीग इस साल अक्टूबर में 11 दिनों तक नई दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी। इसमें छह फ्रेंचाइज़ियों के बीच शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भी भागीदारी होगी। यह पहली बार होगा जब रिकर्व (70 मीटर) और कंपाउंड (50 मीटर) तीरंदाज रोशनी में एक साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस आयोजन को विश्व आर्चरी, वर्ल्ड आर्चरी एशिया और भारत सरकार के खेल मंत्रालय से भी समर्थन मिला है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button