15 अगस्त को लखनऊ में शराब बिक्री पर पूरी पाबंदी, स्वतंत्रता दिवस पर सभी मदिरा दुकानें बंद

15 अगस्त को लखनऊ में शराब बिक्री पर पूरी पाबंदी, स्वतंत्रता दिवस पर सभी मदिरा दुकानें बंद
स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में बार, कैन्टीन और शराब की दुकानों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
लखनऊ प्रशासन का आदेश: 15 अगस्त को शराब विक्रय पूरी तरह बंद रहेगा
लखनऊ
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) पर लखनऊ जनपद में शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी ने आदेश जारी कर बताया कि लाइसेंस शर्तों के अनुसार इस दिन देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, भांग, ताड़ी की दुकानें, बार लाइसेंस, बीडब्ल्यूएफएल-2/2बी, एफएल-2/2बी, सीएल-2, बांड लाइसेंस, डिनेचर्ड स्प्रिट के थोक और फुटकर अनुज्ञापन, एफएल-16/17, एफएल-9/9ए, मिथाइल अल्कोहल अनुज्ञापन, सीएसडी डिपो, सभी सैन्य और अर्द्धसैनिक कैन्टीन, तथा मदिरा बिक्री के सभी फुटकर व थोक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।