प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत

इंदौर
गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि लगभग 14 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 इंदौर शहर के बिचौली मर्दाना क्षेत्र में रात करीब साढ़े तीन बजे ओवरब्रिज पर एक तूफान गाड़ी खड़े हुए ट्रक से टकरा गई। हादसे में तूफान गाड़ी में सवार 13 में से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। इनमें से एक को कोई चोट नहीं लगी है। सभी घायलों को इलाज के लिए एमवायएच अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक ये सभी खरगोन जिले के निवासी हैं, जो कुबरेश्वर धाम से लौट रहे थे।

ऐसे हुआ हादसा

एक ट्रक टायर फटने की वजह से ओवर ब्रिज पर खड़ा हुआ था। देर रात कुबरेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का ड्राइवर ओवर ब्रिज पर ट्रक को देखकर रुक नहीं पाया। गाड़ी ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। मौके पर ही मंटू पिता मुन्नालाल वर्मा निवासी इंदिरा नगर, खरगोन की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने की मदद

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया।

पुलिस के मुताबिक, दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार चल रहा है।

वह बीकॉम पीजी कॉलेज का छात्र था और पार्ट टाइम सब्जी का ठेला भी लगाता था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर रास्ते को चालू करवाया। पुलिस ने ट्रक चालक को भी पकड़ लिया है।

हादसे में घायल हुए लोगों के नाम

  •     कीर्ति पति संतोष उम्र 35 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
  •     संदीप पिता अमर सिंह उम्र 34 साल निवासी जैत पुर खरगोन
  •     गौरव पिता बद्रीलाल उम्र 45 साल निवास इंदिरा नगर खरगोन
  •     संतोष पिता मोतीलाल उम्र 39 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
  •     मोहन पिता सखाराम उम्र 58 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
  •     वासुबाई पति आनंद राम उम्र 60 साल निवासी संजय नगर खरगोन
  •     विमलाबाई पति शंभू सिंह उम्र 60 साल निवासी इंदिरा नगर खरगोन
  •     मनु वर्मा पति कक्का उम्र 45 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
  •     विमला बाई पति सुरेश उम्र 40 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
  •     भगवती बाई पति बंसीलाल उम्र 40 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
  •     कंचन पति कर्मा उम्र 42 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button