डिंडौरी: जलेगांव में महिला की धारदार हथियार से हत्या, घर में अकेली थी पीड़िता

डिंडौरी
डिंडौरी जिले के अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलेगांव निवासी 55 वर्षीय एक अधेड़ महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। अमरपुर चौकी प्रभारी अतुल हरदहा ने बताया कि महिला सावित्री परस्ते पति स्वर्गीय मोहन परस्ते का घर बाजार के पास ही है।
शनिवार को साप्ताहिक बाजार भी यहां लगता है। रात लगभग 7 से 8 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला की हत्या धारदार हथियार से कर दी है। महिला के पेट और पीठ में वार कर हत्या की गई है। महिला घर में अकेली थी। महिला की दो बेटियां हैं और दोनों बाहर रह रही हैं। घर से कुछ भी सामन की चोरी नहीं हुई है, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि रंजिशन किसी व्यक्ति ने महिला की हत्या की होगी।
इधर तालाब के किनारे मिला छत्तीसगढ़ के युवक का शव
डिंडौरी जिला मुख्यालय के पुरानी डिंडौरी सब्जी बाजार के पीछे तालाब के किनारे एक युवक का शव शुक्रवार की दोपहर मिला था। जानकारी लगने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया गया कि तालाब की मेढ़ पर लगे एक पेड़ से युवक ने फांसी लगा ली थी। रस्सी टूटने के कारण युवक का शव नीचे गिरा पड़ा मिला था। युवक की पहचान दूसरे दिन शनिवार को हो पाई।
कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि धनव राम शिकारी 38 वर्ष छत्तीसगढ बिलासपुर के चौरहा निवासी था। वह कुछ वर्षों से समनापुर मार्ग स्थित क्विंटी गांव में रह रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की पत्नी छह वर्ष पहले उसे छोडकर चली गई थी। पुलिस उसकी खुदकुशी का कारण तलाशने के लिए जांच कर रही है। उसके घर के आस-पास रहने वालों से भी पूछताछ की गई है।