तहव्वुर राणा की वजह से दिल्ली में सख्त पहरा, पटियाला हाउस कोर्ट के पास अर्धसैनिक बल भी तैनात

नई दिल्ली
26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने की वजह से दिल्ली में बेहद सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर पटियाला हाउस कोर्ट और एनआईए मुख्यालय के आसपास सबसे ज्यादा सख्त पहरा है। एनआईए मुख्यालय के पास जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के दो गेट को भी बंद कर दिए गए हैं। पाकिस्तानी कनाडाई मूल का राणा (64) 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है। वह अभी अमेरिका के जेल में बंद था। लंबे समय तक कोशिश के बाद उसे भारत लाने का रास्ता साफ हुआ। बेहद खूंखार इस आतंकवादी को पाकिस्तान के अपने आकाओं से ही खतरा हो सकता है। क्योंकि राणा से एनआईए हमले से जुड़े बड़े राज उगलवाने वाली है।
पटियाला हाउस कोर्ट के पास अर्धसैनिक बल भी तैनात
दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद पेश किया जाना है। एक अधिकारी ने बताया कि अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों को अदालत के बाहर तैनात किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आगंतुकों की गहन तलाशी ली जा रही है।
तिहाड़ जेल में रखा जाएगा राणा, बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली में राणा को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि राणा को हाई सिक्यॉरिटी वाले जेल वार्ड में रखने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं और वे अदालत के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। तिहाड़ में राणा को जिस सेल में रखा जाएगा वहां भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तिहाड़ जेल के आसपास काफी चौकसी बरती जा रही है।
एयरपोर्ट समेत पूरे रूट पर अलर्ट
दिल्ली में एयरपोर्ट से लेकर तिहाड़ जेल, पटियाला हाउस कोर्ट और एनआईए मुख्यालय के पास हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पूरे रूट पर जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। गाड़ियों की जांच की जा रही है। सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
मेट्रो स्टेशन के दो गेट बंद
दिल्ली में एनआईए मुख्यालय के पास मौजूद जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के दो गेट बंद कर दिए गए हैं। गेट नंबर 2 और 3 से आवाजाही बंद कर दी गई है। दोनों गेट बंद करके ताला लटका दिया गया है।