सोना 1400 रुपये सस्ता, चांदी 1,13,000 के पार — खरीदारी से पहले जानें आज के रेट

मुंबई
अगर आप गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए सही समय साबित हो सकता है। आज लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट आई है। इससे पहले सोमवार को भी सोने के भाव टूटे थे। MCX पर 12 अगस्त को सोने का भाव गिरावट के साथ 1,00,268 रुपए, जबकि चांदी के भाव में 0.25 फीसदी की तेजी आई है, ये 1,13,575 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा कारोबार में नरमी देखने को मिल रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुस्त, चांदी तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई लेकिन बाद में चांदी के भाव सुधर गए। Comex पर सोना 3,393.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,404.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.80 डॉलर की गिरावट के साथ 3,401.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 37.63 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 37.78 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.14 डॉलर की तेजी के साथ 37.92 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
बता दें कि ट्रंप की सोने पर टैरिफ न लगाने की घोषणा ने यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) के एक फैसले के बाद पैदा हुई अनिश्चितता को खत्म कर दिया है. उस फैसले में एक किलो और 100 औंस के मानक सोने की छड़ों पर टैरिफ की संभावना जताई गई थी.
ट्रंप की घोषणा के बाद, अमेरिकी सोना वायदा (दिसंबर डिलीवरी) की कीमत में 2.4 से 2.5 फीसदी की गिरावट आई और यह 3,404 से 3,407 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. वहीं, स्पॉट गोल्ड की कीमत 1.2 फीसदी कम होकर 3,357 से 3,358.33 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर हुई. वैश्विक बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड की कीमत 3,394 से 3,402.7 डॉलर प्रति औंस के आसपास रही. 8 अगस्त को अमेरिकी सोना वायदा को 3,534 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.
वैश्विक सोने के व्यापार पर प्रभाव
स्विट्जरलैंड को राहत: वैश्विक सोने की रिफाइनिंग और व्यापार के प्रमुख केंद्र स्विट्जरलैंड को अमेरिका में अपने सोने के निर्यात पर 39% टैरिफ का खतरा था. ट्रंप के इस फैसले ने इस जोखिम को टाल दिया है जो स्विट्जरलैंड के लिए बड़ी राहत है. समझा जाता है कि इस फैसले से सप्लाई चेन में कोई बाधा नहीं आएगी.
सुरक्षित निवेश की मांग बरकरार: भूराजनीतिक तनाव और ट्रेड पॉलिसी की अनिश्चितताओं के बीच सोना वैश्विक स्तर पर सुरक्षित निवेश का साधन बना हुआ है. टैरिफ की आशंका खत्म होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, हालांकि इससे कीमतों में अटकलबाजी कम हो सकती है.
गोल्ड पर लॉन्ग टर्म व्यू
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, 2025 की पहली तिमाही में वैश्विक सोने की खपत 1 फीसदी बढ़कर 1,206 टन हो गई, जो 2016 के बाद सबसे अधिक है. ड्यूश बैंक जैसे संस्थानों ने सोने की कीमतें बढ़ने को लेकर भविष्यवाणी की है, जो वैश्विक अनिश्चितताओं और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी को ध्यान में रखकर की गई है. ट्रंप का यह फैसला सोने के बाजार में स्थिरता लाएगा, लेकिन कीमतें ऊंची रहने की संभावना है.
गोल्ड में निवेश करना है तो कैसे करें?
भारत में सोने में निवेश करने का एक आसान और सुरक्षित तरीका है गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF). यह फंड शेयर बाजार में खरीदे-बेचे जाते हैं और सोने की कीमत के हिसाब से उनकी कीमत बदलती है. इसमें आपको असली सोना अपने पास रखने की जरूरत नहीं पड़ती.
गोल्ड ETF में निवेश सस्ता और साफ-सुथरा (पारदर्शी) होता है, जिसमें चोरी या सोने की शुद्धता को लेकर कोई खतरा नहीं रहता. इसे जब चाहें आसानी से खरीदा या बेचा जा सकता है, इसलिए इसमें पैसे की लिक्विडिटी बनी रहती है. हालांकि, इसमें बाजार का उतार-चढ़ाव और ब्रोकरेज शुल्क जैसे जोखिम हो सकते हैं, लेकिन ये मामूली होते हैं. निवेश करने से पहले बाजार की स्थिति को अच्छी तरह समझ लेना जरूरी है.