फिल्म ‘पाइरेट्स’ में हैकर का किरदार निभायेंगे प्रियांशु पैन्यूली

मुंबई,

अभिनेता प्रियांशु पैन्यूली अपनी आने वाली फिल्म ‘पाइरेट्स’ में हैकर का किरदार निभाते नजर आयेंगे। निशांत शर्मा द्वारा लिखी और निर्देशित की गई फिल्म पाइरेट्स की कहानी दिल्ली में सेट है, जहां प्रियांशु एक कैब ड्राइवर के रूप में नज़र आएंगे जो आगे चलकर हैकर बन जाता है। इस फिल्म में चंदन रॉय सान्याल और गगन अरोड़ा भी अहम भूमिकाओं में हैं। शूटिंग पिछले हफ्ते दिल्ली में शुरू हो गई है।

डिजिटल खतरों की पृष्ठभूमि पर आधारित पाइरेट्स में निगरानी, नैतिकता और पहचान जैसे मुद्दों को छुआ गया है। कहानी एक ऐसे हैकर की है जिसकी काबिलियत उसे ताकतवर भी बनाती हैं और खतरे में भी डालती हैं, जो ऑनलाइन अंडरवर्ल्ड में रहकर बड़े-बड़े फैसले लेता है।

प्रोजेक्ट के बारे में प्रियांशु ने कहा, मैं पाइरेट्स का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हूं। टाइटल की तरह ही फिल्म डार्क, एड्जी और सस्पेंस से भरी हुई है। मैं एक ऐसे हैकर का किरदार निभा रहा हूं जो सिस्टम से बाहर काम करता है और ऐसी चीज़ों से डील करता है जिनके बारे में लोग सोच भी नहीं पाते। कहानी नई और इंटेंस है, और फिल्म का इंडी एनर्जी मुझे खींचती है। यह मुझे ‘स्टोलन’ और ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ जैसी फिल्मों की याद दिलाती है, जो बड़े बजट के बिना भी गहरी छाप छोड़ती हैं।

प्रियांशू ने कहा, मैंने विशाल भारद्वाज, विक्रमादित्य मोटवाने, नवदीप सिंह और राजा मेनन जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम किया है, जो अपने काम के मास्टर हैं। लेकिन नए टैलेंट के साथ काम करना भी उतना ही रोमांचक है, जैसे निशांत, जो अपनी पहली कहानी सुनाने आ रहे हैं। इसमें एक अलग ही क्रिएटिव स्पार्क होता है, जो एक आर्टिस्ट के लिए रिफ्रेशिंग है। दिल्ली में अगले कुछ दिन रोलर-कोस्टर जैसे होंगे और मैं इस किरदार में डूबने का इंतज़ार नहीं कर सकता।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button