विधायक के बेटे रुद्राक्ष द्वारा मंदिर पर पुजारी से मारपीट के विवाद ने अब नया मोड़, 7 पर केस

देवास

मध्यप्रदेश के इंदौर-3 सीट से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला और उसके साथियों द्वारा देवास माता मंदिर पर पुजारी से मारपीट के मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस ने सोमवार देर रात रुद्राक्ष समेत 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें इंदौर के अमन शुक्ला, हनी, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पंवार और देवास के जीतू रघुवंशी का नाम शामिल है.

मंदिर के पुजारी ने विधायक के बेटे और उसके साथियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था.

क्या है मामला
दरअसल, बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला 11 अप्रैल को आधी रात को करीब एक दर्जन वाहनों से अपने साथियों को लेकर देवास की माता टेकुरी पहुंचा था. आरोप है कि मंदिर के कपाट बंद होने के बावजूद रुद्राक्ष और उसके साथियों ने जबरन पट खोलने की मांग की. इसे लेकर पुजारी के बेटे के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई. इसे लेकर पुजारी से विवाद भी हुआ. शनिवार को पुजारी ने मामले में पुलिस से शिकायत की. उन्होंने कहा कि बेटे के साथ मारपीट की गई और मुझे भी धमकाया गया.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि सोमवार को पीड़ित पुजारी उपदेशनाथ के बयान हुए. इन बयानों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज किए गए हैं.  हनी के विरुद्ध गाली गलौच, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया ह.। वहीं, जीतू के खिलाफ जो केस दर्ज हुआ था, उसमें आरोपी बढ़ाए गए हैं.

काफिला लेकर घूम रहा था रुद्राक्ष
एसपी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि शुक्रवार रात गाड़ियों का काफिला लेकर रुद्राक्ष शुक्ला शहर में घूम रहा था. इनमें से 6 गाड़ियां टेकरी पर गईं थीं. गाड़ियों को ट्रेस कर केस दर्ज किया गया है. वहीं एक गाड़ी नीचे थी, उस पर भी केस दर्ज किया गया है. इनमें से चार गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. एक वीडियो में रुद्राक्ष की गाड़ी टेकरी पर जाती दिख रही है.

रुद्राक्ष की गाड़ी भी होगी जब्त
रुद्राक्ष समेत 9 आरोपियों के नाम FIR में शामिल है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं रुद्राक्ष शुक्ला जिस इंदौर पासिंग कार 0009 में सवार था, वह भी जल्द पुलिस जब्त कर सकती है.

वीडी शर्मा ने अपनाया था कड़ा रुख
इस पूरे मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि किसी का भी बेटा हो, इस प्रकार की घटना दुर्घटना करने का हक नहीं दिया गया है. वीडी शर्मा ने कहा कि प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है. कोई भी हो, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसपी बोले- आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि सोमवार को पीड़ित पुजारी उपदेशनाथ के बयान हुए। इन बयानों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज किए गए। हनी के विरुद्ध गाली गलौच, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं, जीतू के खिलाफ जो केस दर्ज हुआ था, उसमें आरोपी बढ़ाए गए हैं। जैसा कि बताया जा रहा है कि 25-30 युवक थे। इस हिसाब से आरोपियों की संख्या बढ़ेगी।

एसपी गेहलोद ने कहा, ‘जांच में सामने आया कि शुक्रवार रात गाड़ियों का काफिला लेकर रुद्राक्ष शहर में घूमा था। इनमें से 6 गाड़ियां टेकरी पर गई थीं। इन्हें ट्रेस कर केस दर्ज किया है। एक गाड़ी नीचे थी, उस पर भी केस दर्ज किया है। चार को जब्त कर लिया है। वीडियो में रुद्राक्ष की गाड़ी टेकरी पर जाती दिख रही है।’

कांग्रेस ने पुजारी के पैर धोकर मांगी क्षमा इधर, मां चामुंडा टेकरी पुजारी से मारपीट मामले में कांग्रेस लगातार हमलावर है। सोमवार को पार्टी नेताओं ने मंदिर पहुंचकर पुजारी के पैर धोकर क्षमा मांगी। इंदौर पुजारी संघ ने आरोपी को तीन दिन में माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। पुजारियों के संरक्षण के लिए कानून बनाने की भी मांग उठाई गई।

इससे पहले शनिवार को कोतवाली थाने पर आवेदन देने के बाद पुजारी परिवार द्वारा रुद्राक्ष शुक्ला के नाम का भी जिक्र कर मारपीट के आरोप लगाए गए थे।

चामुंडा माता मंदिर के पुजारी ने अब यह कहा मंदिर के पुजारी अशोक नाथ ने बताया- उस दिन रात 12 बजे के बाद 30-40 लोग माता टेकरी आए थे। 12 बजे दोनों मंदिरों के पट बंद हो गए थे। बेटा उपदेश वहां मौजूद था। उसे कुछ मालूम नहीं था कि वो लोग कौन हैं। उसने सभी लोगों को बाहर से ही दर्शन कराए। तिलक भी लगाया।

इतने में देवास के जीतू रघुवंशी ने बेटे से पूछा- चाबी किसके पास है? मैं कलेक्टर की अनुमति लेकर आया हूं। उसने पट खोलने के लिए कहा। उपदेश ने पट खोलने से मना किया। इस पर रघुवंशी बोला कि पट तो खोलने पड़ेंगे। इसके बाद बेटे का कान पकड़ कर बदतमीजी और गाली-गलौज की।

विधायक जी के बेटे तो अपने वाहन से नीचे तक जा चुके थे। सारी हरकत जीतू ने की। विधायक जी के बेटे ने पट खोलने के लिए नहीं कहा। उन्हें तो कुछ मालूम ही नहीं था। जो हुआ, वह तो गलत है। जिसने हमारे साथ अभद्रता की थी, उसके ऊपर हम शनिवार को ही कार्रवाई करवा चुके हैं।

अशोक नाथ ने कहा कि इंदौर के मठ के साथ हम भी खड़े हैं। अगर हमारी मांग पर कायमी नहीं होती तो हम अभी तक अनशन पर बैठ जाते। पुलिस की कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं। जीतू रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button